ब्रेकिंग….हरिद्वार
DM मयूर दीक्षित एक्शन में, सोलानी तटबंध पर खुद किया निरीक्षण
“हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित पूरे एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं।
सोलानी नदी के तटबंध की खराब स्थिति और संभावित खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।
ढाडेकी गांव से लेकर कुआंखेड़ा तक करीब 1 किलोमीटर की कीचड़ भरी और झाड़ियों से घिरी दुर्गम राह को जिलाधिकारी ने पैदल पार किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि तटबंध की मजबूती के लिए तुरंत कार्य प्रारंभ किया जाए और संभावित बाढ़ या भू-कटाव से ग्रामीणों को राहत दी जा सके।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोलानी नदी की ढाल अपेक्षाकृत कम है और प्रवाह दिशा में बदलाव होने से तटबंध को नुकसान पहुंच सकता है।
कई संवेदनशील स्थानों को पहले से चिन्हित किया जा चुका है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भी जिलाधिकारी को नदी के बहाव, कटाव और किसानों की भूमि पर पड़ रहे असर की जानकारी दी, जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत भरोसा दिलाया कि शासन अब जमीनी हकीकत को समझते हुए समस्याओं के समाधान की दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, सीओ लक्सर नताशा सिंह, सिंचाई विभाग के अधिकारी ओम जी गुप्ता, ग्राम प्रधान राजपाल सिंह समेत कई अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की यह सक्रियता न केवल प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि ग्रामीणों के लिए राहत की उम्मीद भी जगाती है।”
