ब्रेकिंग….संभल
सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में एकदिवसीय शिविर का आयोजन।
संभल – राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में बहजोई देहात के पक्की मड़ैया में प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने गांव में भ्रमण कर ग्रामवासियों को साफ-सफाई के विषय में जानकारी देकर साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया।
द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में आए बहजोई महाविद्यालय, बहजोई की प्रबन्ध समिति के सचिव अजय कुमार ‘आयरन’, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने सरस्वती मां के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वयंसेवियों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलायीं गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजय कुमार ‘आयरन’ ने स्वयंसेविकों को साफ-सफाई के विषय में बताया और कहा कि अगर हम अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखते है तो हमें बीमाबारियों से सुरक्षा मिलती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने स्वयंसेविकों और स्वयंसेविकाओं को स्वच्छता के विषय में जागरूक किया।
इसके साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता स्वयंसेवियों से कहा कि हम अगर अपना सर्वांगीण विकास करना चाहते हैं तो हमें किताबी ज्ञान के साथ – साथ व्यवहारिक ज्ञान और जिम्मेदारी भी बहुत जरूरी हैं, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्वच्छ वातावरण हमारे स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किस प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम छात्र और छात्राओं के लिए कितना महत्वपूर्ण है जो लगभग हर क्षेत्र से छात्र और छात्राओं को अवगत कराता है।