Thursday, January 16, 2025
HomeIN24 Liveराजस्थान-डीडवाना से खबर, ऑनलाईन गेमिंग के द्वारा साइबर ठगी करने के गिरोह...

राजस्थान-डीडवाना से खबर, ऑनलाईन गेमिंग के द्वारा साइबर ठगी करने के गिरोह का किया पर्दाफाश

ब्रेकिंग….राजस्थान

डीडवाना से खबर, ऑनलाईन गेमिंग के द्वारा साइबर ठगी करने के गिरोह का किया पर्दाफाश,

“साइबर शील्ड” अभियान के तहत साइबर सेल व पुलिस थाना गच्छीपुरा द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया कार्रवाई को अंजाम,

अन्जान लोगों को लिंक के माध्ययम से अपने फर्जी reddypanel.com व mdpanel पर आईडी बनाकर गेमिंग के नाम पर करते थे साइबर ठगी।

आरोपीगण के कब्जे से 2 लैपटॉप, 12 (एन्ड्रॉईड, आईफोन व की पैड) मोबाईल, 6 फर्जी सिम व 20 एटीएम कार्ड व वाई-फाई राउटर जब्त ।

आरोपीगणों के मोबाईल में करोड़ो रूपये के लेने-देन का विवरण व स्क्रीन शॉट मिले,

डीडवाना कुचामन जिले में साइबर सेल टीम एवं गच्छीपुरा पुलिस टीम के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

इस कार्रवाई के तहत ऑनलाइन गेमिंग के द्वारा साइबर ठगी करने के गिरोह का पर्दाफाश पुलिस के द्वारा किया गया है।

आरोपियों के कब्जे से करोड़ों रुपए के लेनदेन का हिसाब भी पुलिस को मिला है।

और पुलिस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी आगे के कार्रवाई कर रही है।

वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर इस पूरे मामले का खुलासा किया है।

और उन्होंने कहा है कि पुलिस साइबर सेल टीम की प्रभावी कार्रवाई है।

जिसमें इस तरह की बड़ी कार्रवाई को उन्होंने अंजाम दिया है।

महानिदेशक पुलिस, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार साइबर अपराधियों पर कार्रवाई हेतु चलाये जो रहे “साइबर शील्ड” अभियान के तहत इस कारवाई को अंजाम दिया गया है।

पुलिस थाना गच्छीपुरा व साइबर सेल जिला डीडवाना-कुचामन के नेतृत्व में अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए ग्राम मिदियान पुलिस थाना गच्छीपुरा जिला डीडवाना-कुचामन से खेत में स्थित घर से संचालित किये जा रहे ऑनलाईन गेमिंग के माध्यम से साइबर फ्रॉड करने के गिरोह के दो सदस्यों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे “साइबर शील्ड” अभियान के तहत साइबर सेल जिला डीडवाना-कुचामन की ईत्तला अनुसार महावीर प्रसाद, उप निरीक्षक थानाधिकारी, पुलिस थाना गच्छीपुरा मय जाब्ता मय साइबर सेल जाब्ता के रवाना होकर गोदारों की ढाणी, सरहद मिदियान पहुंचा तो वहां मोबाईल नंबर की लॉकेशन के आधार पर श्रवणराम गोदारा निवासी मिदियान के घर पर दबिश दी तो बावर्दी पुलिस जाब्ता को देखकर घर के अन्दर से पीछे के कमरे में बनी खिड़की से तीन व्यक्ति भागने में सफल रहे,

जबकि कमरे में मौजूद अन्य दो व्यक्तियों से नाम-पता पूछा तो एक ने अपना नाम श्रवणराम व दुसरे ने अपना नाम हरेन्द्र चौयल होना बताया।

उक्त दोनों व्यक्तियों के कब्जे से 2 लैपटॉप, 12 एन्ड्रॉईड, आईफोन व की-पेड मोबाईल, 20 एटीएम कार्ड, 6 फर्जी मोबाईल 6 सिम कार्ड जब्त किये।

लैपटॉप में चालू हालत में बुकी की आईडी reddypanel.com लॉगिन होना पाया गया।

जिसके बारे में दस्तयाब आरोपीगणों ने बताया कि इस आईडी के द्वारा अन्जान लोगों को लिंक भेज कर उनकी आईडी व पासवर्ड बनाकर ऑनलाईन गेमिंग करवाकर उनके साथ धोखा करते है।

जो अन्जान पीडित व्यक्ति पैसे लगाते है उन पैसो को आरोपीगण उधार के खातों (mule accounts) में ट्रांसफर कर एटीएम व ऑनलाईन तरीके से विड्रोल कर ऑनलाईन ठगी को अंजाम देते थे।

आरोपी हरेन्द्र के चार बैंक खातों के विरूद्ध तीन साइबर शिकायते दर्ज है, जिनमें 1,13,000 रूपये का साइबर फोड है।

आरोपीगणों ने कमरें में पुरा सेटअप तैयार कर रखा था तथा आस-पास आबादी नहीं होने से इसकी कानों कान खबर भी नहीं हो रही थी।

करोड़ों रुपए के लेनदेन का हिसाब भी इनसे मिला है और इनसे पूछताछ आगे जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

संभल-सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में एकदिवसीय शिविर का आयोजनलखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड के मौसम में रैन बसेरों की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निरीक्षण कियालखनऊ-बर्थडे केक काटने के नाम पर हुड़दंग मामलाबुलंदशहर-मेरठ के 6 डॉक्टर्स पर किडनी निकालने के आरोप में FIRलखनऊ-क्वीन मैरी हॉस्पिटल के पास नर्सिंग की छात्रा ने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की कोशिश कीदिल्ली-दिल्ली चुनाव को लेकर शरद पवार का स्टेटमेंटआगरा-स्कूल में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामलाझांसी-रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वाले यात्रियों में मची भगदड़,टला हादसाकौशाम्बी-महाकुंभ को देखते हुए सिहोरी टोल प्लाजा किया गया फ्रीबदायूं-दारोगा की गाड़ी में गर्दन कटा सियार मिलने का मामलालखनऊ-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिले ग्राम रोजगार सेवकसंभल-शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा मे शामिलप्रयागराज- *महाकुंभ 2025 का हुआ शुभारंभ*गोण्डा-मदरसा संचालन में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया हैदिल्ली-चीन से फिर आ गया सांस की बीमारियों से जुड़ा डरकर्नाटक-सरकार ने ड्रोन, गुब्बारों की उड़ान पर प्रतिबंध लगायामेरठ-दंपति के घर लूट करने वाले बदमाश से मुठभेड़अमेठी-शातिर चोरों ने मिठाई की दुकान को निशाना बनायाकुशीनगर-नाबालिग ने गांव के ही एक युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोपजालौन-प्रेमी के पिता की डांट से क्षुब्ध प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली