ब्रेकिंग….संभल
हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद संस्था की दुकानों पर अवैध कब्जा करने को हंगामा,
संभल – चंद्रपाल आर्य आदर्श महिला टेक्निकल इंस्टिट्यूट बहजोई की दुकानों पर कब्जे को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
तहसीलदार ने जब हाई कोर्ट के आदेश पर सील खोली तो मौके पर अन्य व्यापारी पहुंच गए अपनी दुकान होने का दावा करते हुए उन्होंने संस्था की प्रबंधक को कब्जा नहीं करने दिया इसको लेकर मामला थाने तक पहुंचा अब प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है।
बबराला बहजोई मार्ग स्थित चंद्रपाल आर्य महिला टेक्निकल इंस्टिट्यूट की प्रबंधक प्रतिभा आर्या ने पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई को को शिकायत देकर संस्थान की संपत्ति पर अवैध कब्जे और जानलेवा हमले का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि संस्थान की भूमि का पट्टा जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया था।
लेकिन इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने तीन दिसंबर 2024 को इस आदेश पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे।
सात जनवरी 2025 को तहसीलदार चंदौसी ने उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए संस्थान की दुकानों और भवन पर लगी सील हटा दी।
प्रतिभा आर्या के अनुसार, इसी दिन शाम को कुछ असामाजिक तत्व हथियारों के साथ आए और संस्थान की दुकानों पर कब्जे का प्रयास किया।
विरोध करने पर इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की।
उन्होंने बताया कि इन लोगों का संस्थान या दुकानों से कोई संबंध नहीं है।
यह पूरी तरह अवैध कार्रवाई थी।
घटना के बाद प्रबंधक ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए इन तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
*वर्जन*
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। प्राथमिक जांच की जा रही है। जांच के आधार पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।