ब्रेकिंग….हरदोई
संडीला में एक शाम भोले के नाम भजन संध्या कार्यक्रम हुआ संपन्न,
हरदोई – जिले की तहसील संडीला के अंतर्गत हर वर्ष की बात इस वर्ष भी नए वर्ष के प्रथम सोमवार को शाम 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक भजन संध्या एक शाम भोले के नाम कार्यक्रम संडीला नगर पालिका स्थित पुरानी गल्ला मंडी में संपन्न हुआ यह कार्यक्रम बीते 10 वर्षों से निरंतर चलता आ रहा है और यह कार्यक्रम शिव शक्ति सेवादार न्यू दिल्ली की शाखा संडीला के अंतर्गत के संपन्न होता है कार्यक्रम में शाहजहांपुर से प्रिंस एंड साउंड सर्विस कानपुर से कश्यप म्यूजिक सिस्टम की तरफ से और बरेली से आए भक्ति भाव की बहार लोगों में भरी सिंगर डीके राजा और अद्भुत अलौकिक शिव शंभू का दर्शन साथ ही भस्म आरती से कार्यक्रम समापन हुआ अगले दिन 7 तारीख को दिन में अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का प्रसाद वितरण कर लोगों ने प्रसाद ग्रहण करके बम भोले के जयकारे लगाए।