ब्रेकिंग….जालोर
सायला के पास पोषाणा में कल शाम को हुईं दुर्घटना को लेकर चल रहे धरने प्रदर्शन मे जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुचे मौक़े पर,
प्रदर्शनकारियो को वार्ता के लीये बुलाया गया,
अभी भी बड़ी संख्या मे थाने के बाहर जुटे हुए है प्रदर्शनकारी,
घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद मे भी मामले का नही हुआ निराकरण,
दोषियों पर सख़्त कार्यवाही एवं मुआवजे हेतु की जा रही है मांग,
मृतक दंपति एवं दोनों बच्चों के शवो का अभी तक नही हुआ पोस्टमार्टम,
मौक़े पर अन्य अधिकारी एस.डी.एम सुरजभान विश्नोई. तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी. एवं पुलिस उप अधीक्षक मौक़े पर मौजूद,
तेज रफ्तार से सड़को पर दहशत मचाते हुए अवैध बजरी परिवहन करने वाले डम्पर एवं ट्रेक्टर को लेकर प्रदर्शनकारियो मे काफ़ी रोष……..
जालौर से भरत सोनी की खास रिपोर्ट