ब्रेकिंग….दिल्ली
भारत में प्रवेश करने के लिए बांग्लादेशियों का “डंकी रूट”,
दिल्ली पुलिस ने किया घुसपैठियों के डंकी रूट का खुलासा,
फतेहपुर बेरी में दर्ज FIR 658/2024 के आधार पर जांच-पड़ताल,
बांग्लादेश के हैंडलर करते हैं भारत में घुसपैठ की व्यवस्था,
भारत स्थित हैंडलर बनवाते हैं घुसपैठियों के लिए जरूरी कागजात,
जांच के दौरान फर्जी आधार, पैन सहित कई दस्तावेज बरामद,
बांग्लादेश के दुर्गापुर से मेघालय के बाघमारा पहुंचते हैं घुसपैठिए,
पैदल, दोपहिया या ऑटोरिक्शा जैसे वाहनों से रात में सफर,
बाघमारा से मिनी बस में असम के कृष्णाई पहुंचते हैं घुसपैठिए,
कृष्णाई से ट्रेन से कोलकाता, बस से बोंगाईगांव की यात्रा आसान,
इसके बाद आसानी से दिल्ली पहुंच जाते हैं बांग्लादेशी घुसपैठिए,
बांग्लादेशियों को डंकी रूट से भारत भेजने के लिए गिरोह सक्रिय,
पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने किए थे 30-40 लोग गिरफ्तार।