ब्रेकिंग…बुलंदशहर
झूठी निकली बच्ची के अपहरण की ख़बर,
पुलिस ने तकनीकी माध्यमों से जांच कर किया खुलासा,
पुलिस ने बच्ची के खेलते हुए घर से दूर निकल जाने का सीसीटीवी फुटेज भी किया जारी,
सीसीटीवी में अकेले सड़क पर टहलते दिख रही है बच्ची,
बाइक सवार बदमाशों द्वारा बच्ची के अपरहण का दावा झूठा – पुलिस,
बच्ची के परिजनों ने भी स्वीकारी टहलते हुए घर से दूर जाने की बात – पुलिस,
कोई एफआईआर कराना नहीं चाहता बच्ची का परिवार – पुलिस,
थाना नरसेना की बुगरासी चौकी क्षेत्र के मोहल्ला कंकर वाला का मामला।