ब्रेकिंग….शाहजहांपुर
डीएम व एसपी ने सदर थाने से लेकर बहादुरगंज पचराहे तक किया पैदल भ्रमण,
अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, दो पहिया वाहन पर ट्रिपल सवारी एवं बिना हेलमेट के चलने वालो के किये चालान,
शाहजहाँपुर – जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा एवं नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार के साथ सदर थाना, सदर बाजार से आर्य महिला डिग्री कालेज होते हुये बहादुरगंज तिकुनिया पचराहे तक पैदल भ्रमण कर नगर में सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान सड़क पर से अतिक्रमण हटवाया, दुकान की सीमा से बाहर सामान रखने वालो पर जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिये तथा अगलीवार अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।
दो पहिया वाहन पर ट्रिपल सवारी एवं बिना हेलमेट के चलने वालो के भी चालान करवाए।
साथ ही सभी व्यपारियों एंव दुकानदारो से अपने अपने कैमरे संचालित रखने तथा सड़क पर कचरा न फेकने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने के भी निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये।