ब्रेकिंग…. राजस्थान
भीलवाड़ा में किशोर-किशोरी ने किया सुसाइड,
बनेड़ा थाना सर्किल के एक गांव में फंदे से झूलकर की आत्महत्या,
सूचना के बाद थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा पहुंचे मौके पर,
पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा ओमप्रकाश बिश्नोई भी पहुंचे मौके पर,
FSL और MOB टीम ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य,
शवों को फंदे से उतारने के बाद CHC की मोर्चरी में रखवाया,
मृतक किशोर-किशोरी के शवों का कल होगा पोस्टमार्टम,
प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का लग रहा है पूरा मामला।