ब्रेकिंग…बरेली
इज्जत नगर क्षेत्र में स्थित डोमिनोज़ पिज़्ज़ा आउटलेट में एक युवक को शाकाहारी पिज़्ज़ा के बजाय नॉनवेज पिज़्ज़ा सर्व कर दिया गया,
युवक ने शाकाहारी पिज़्ज़ा ऑर्डर किया था, लेकिन उसे नॉनवेज पिज़्ज़ा दिया गया, और इस पर वेज पिज़्ज़ा का स्टीकर लगा हुआ था,
नॉनवेज पिज़्ज़ा खाने के बाद युवक को यह गलती महसूस हुई,
युवक ने इस मामले की शिकायत डोमिनोज़ प्रबंधन से की है,
इस घटना के बाद पिज़्ज़ा आउटलेट के प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।