ब्रेकिंग….ललितपुर
ललितपुर में भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत CDO कमल कुमार पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं,
आरोप है कि CDO ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और जितेंद्र सिंह सिंडिकेट, शिव इंटरप्राइजेज पर अब तक FIR नहीं कराई,
सीडीओ, सीवीओ ने माना कि फर्जीवाड़ा हुआ, लेकिन FIR नहीं कराई गई,
फर्जी टर्नओवर प्रमाण पत्र लगाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई,
गौशालाओं में अनियमितताओं को लेकर जिलेभर के अफसर खामोश हैं,
रातों-रात FIR के आदेश को वापस ले लिया गया, और शिव इंटरप्राइजेज को ब्लैकलिस्ट करने की बात कहकर खानापूर्ति की गई,
गौशालाओं में भूसा सप्लाई के टेंडर में फर्जीवाड़ा और अनियमितता की भी खबरें सामने आई हैं।