ब्रेकिंग….रायबरेली
19,426 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने का मामला,
फर्जीवाड़े में शामिल रहे 16 आरोपियों के दर्ज होंगे बयान,
विवेचक ने न्यायालय से ली अनुमति,
करीब 6 माह से जेल में बंद है 16 अभियुक्त,
सभी 16 आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के है सदस्य,
इनका नेटवर्क रायबरेली के साथ साथ कई प्रांतों में फैला,
एसपी के निर्देश पर सभी आरोपियों पर कार्रवाई की गई,
एटीएस की टीम ने भी इस पूरे मामले में खगाले थे साक्ष्य,
सलोन कोतवाली में दर्ज हुआ था सभी लोगों पर मुकदमा.