ब्रेकिंग….राजस्थान
डीडवाना से खबर, नववर्ष की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय पर पुलिस ने पिलाया आमजन को दूध,
पुलिस की अनूठी पहल नववर्ष की शुरुआत शराब से नहीं दूध के साथ
डीडवाना जिला मुख्यालय पर थाना पुलिस के द्वारा अंग्रेजी नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक अनूठी पहल की गई है।
पुलिस के द्वारा आमजन से अपील की गई है।
एव सभी से यह कहा गया है।
कि नववर्ष का स्वागत शराब से ना कर दूध से किया जाए।
इसी के मध्य नजर रखते हुए डीडवाना थाने के स्पेशल कमांडो थाना अधिकारी राजेंद्रसिंह कमांडो के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के तत्वाधान में एवं तमाम उनके सहयोगियों के सहयोग के द्वारा अंग्रेजी नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के कचहरी परिसर के बाहर मिल्क प्वाइंट बनाया गया है।
इस मिल्क प्वाइंट के माध्यम से सभी शहर वासियों को आमजन को ठंड के मौसम में केसर बादाम युक्त गरमा गरम दूध निशुल्क पिलाया गया है।
एव राजेंद्रसिंह कमांडो ने कहा है।
अंग्रेजी नववर्ष आ रहा है।
तारीख कैलेंडर बदल रहे हैं।
तो हमें इसका स्वागत शराब से नशे से नहीं करना चाहिए।
दूध से करना चाहिए।
शराब के नशे में इंसान गलत कृत्य-करता है।
लेकिन दूध पीकर इंसान का दिमाग शांत रहता है।
एव वह अच्छी सोच के साथ में एक अच्छा कदम आगे बढ़ाता है।
हम सबको हर कार्य पर शराब का बहिष्कार करना चाहिए।
जो नशा जीवन को खराब करता है।
उस नशे का सेवन नहीं करना चाहिए।
नशा जीवन एवं परिवार को बर्बाद कर देता है।
इसलिए सभी आमजन से यही अपील है।
कि नशा बिल्कुल भी ना करें।
हर शुभ कार्य की शुरुआत शराब से नहीं दूध से करें।