ब्रेकिंग….अलीगढ़
छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने किया पथराव,
बाजार से सामान खरीदने जा रही थी युवती,
रास्ते में खड़े युवक ने युवती के साथ की छेड़खानी,
परिजनों ने युवक के घरवालों से की शिकायत,
शिकायत की तो दबंगों ने घर पर किया पथराव,
घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस,
पीड़ित पक्ष ने थाने घेराव कर कार्रवाई करने की मांग की,
थाना सासनी गेट इलाके के सराय हरनारायण की घटना।