ब्रेकिंग….जयपुर
रामगढ़ विषधारी में बाघिन की मौत से जुड़ी अपडेट,
बाघिन के कंकाल को लाया गया बूंदी,
फील्ड डायरेक्टर रामकरण खैरवा और डीसीएफ संजीव शर्मा लाए बाघिन का कंकाल,
बाघिन का शव पूरी तरह से हो चुका था डीकंपोज,
10 से 15 दिन पहले बाघिन की मौत का लगाया जा रहा अनुमान,
बाघिन की मौत के कारणों की जांच के लिए CWLW पवन उपाध्याय ने दिए आदेश,
हालांकि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का चलेगा पता,
कंकाल में बाघिन के केनाइन तक सुरक्षित, ऐसे में प्राकृतिक मौत की जताई जा रही संभावना।