ब्रेकिंग….लखनऊ
गोमतीनगर का मुख्य मार्ग पुलिस ने बंद कर रखा है, हजारों लोगों को भारी परेशानी।
1090 चौराहे से अंबेडकर पार्क होते हुए जाने वाला मुख्य मार्ग आज तड़के से बंद कर दिया गया है।
समता मूलक चौराहे से ताज होटल की तरफ से G 20 वाला मुख्य मार्ग भी सील है।
हजारों लोग इधर उधर भटक रहे हैं।
लोक नायक जय प्रकाश नारायण की जयंती में अखिलेश यादव को जेपी एनआईसी आना था लेकिन मंजूरी नहीं मिलने की वजह से इस प्रमुख मार्गों को पुलिस ने सुबह से सील कर रखा है।
पुलिस को आशंका है की रास्ता खोलेंगे तो अखिलेश यादव कहीं जेपी एनआईसी न पहुंच जाए।
फिलहाल नागरिक परेशान हैं और पुलिस कब इन रास्तों को खोलेगी किसी के पास जवाब नहीं। सीनियर अफसर सन्नाटा खींचे बैठे हैं।