ब्रेकिंग….सिद्धार्थनगर
शराब कारोबारी हेमंत जायसवाल का भ्रष्टाचार खुला,
नगर पंचायत अध्यक्ष रहते 1.40 करोड़ डकार गए हेमंत,
तालाब जीर्णोद्धार, सुंदरीकरण के लिए मिला था बजट,
उसका बाजार नगर पंचायत अध्यक्ष रहे हेमंत जायसवाल,
मौके पर आज भी तालाब है लेकिन कोई काम नहीं हुआ,
सिर्फ सरिया लगाकर तालाब सुंदरीकरण का पैसा निकाला,
अंबेडकरनगर वार्ड के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे,
तालाब में भारी गंदगी, गांव में बीमारी फैलने की आशंका,
साल 2012 से 17 तक नगर पंचायत अध्यक्ष रहे हेमंत,
मौजूदा समय में हेमंत की पत्नी मंजू देवी चेयरमैन,
तमाम शिकायतें हुई लेकिन अफसरों ने जांच नहीं की,
हेमंत जायसवाल के रसूख के आगे अधिकारी मूकदर्शक,
2017 में हेमंत के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा था।