हरदोई:-शिक्षा विभाग के मतदान कार्मिकों को फॉर्म 12 व 12 ए उपलब्ध कराएं-डीएम

1 min read

ब्रेकिंग…..हरदोई

शिक्षा विभाग के मतदान कार्मिकों को फॉर्म 12 व 12 ए उपलब्ध कराएं-डीएम

हरदोई – स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में खण्ड शिक्षा अधिकारियों व पूर्ति निरीक्षकों की बैठक हुई,

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पेट्रोल पम्पो पर मतदाता जागरूकता से सम्बंधित होर्डिंग लगवाई जाएं,

गैस सिलेंडरों पर स्टिकर लगवाए जाएं,

सभी कोटेदार राशन की दुकानों के बाहर होर्डिंग लगवाई जाएं,

कोटेदारों की रैली निकलवाई जाये,

खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान ड्यूटी में लगे सभी शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को फॉर्म 12 व फॉर्म 12 ए उपलब्ध कराया जाये,

उन्होंने कहा कि इन फार्मों के बारे में पूर्ण जानकारी रखें तथा कार्मिकों को भी बतायें,

उन्होंने विस्तार से इन फार्मों के बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बताया,

खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में मतदाताओं को शपथ दिलायी जाये व फोटो ग्रुप में भेजी जाएं,

बूथ अवेयरनेस ग्रुप में शिक्षकों को सक्रिय किया जाये,

इस ग्रुप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाये,

पूर्व में सबसे कम मतदान वाले मतदान केन्द्रो पर विशेष ध्यान दिया जाये,

सभी लोग वोटर हेल्पलाइन ऐप व सी विजिल ऐप अवश्य डाऊनलोड कर लें तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें,

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *