हरदोई:-700 वर्ष पुराने माता फूलमती के मन्दिर में नवरात्रि में लगता है तांता

1 min read

ब्रेकिंग….हरदोई

700 वर्ष पुराने माता फूलमती के मन्दिर में नवरात्रि में लगता है तांता,

हरदोई – (भरखनी) चैत्र नवरात्रि पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है,

आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है,

मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है,

ऐसा ही एक मन्दिर है हरदोई जनपद के भरखनी गांव में माता फूलमती का मन्दिर ये मंदिर लगभग 700 वर्ष पुराना बताया जाता है,

यहाँ के पुजारी की माने तो कन्नौज अनंगपाल भी यहाँ दर्शनों के लिए आये थे,

माता फूलमती को क्षत्रियों की कुलदेवी माना जाता है,

इस मंदिर में माता फूलमती की एक विशेष आकर की प्राचीन स्वयंभू मूर्ति स्थापित है,

जो अपने आप मे विशेष चमत्कार समेटे हुए है,

बैसे तो इस मंदिर में पूरे वर्ष भर भक्तों का आवागमन लगा रहता है,

लेकिन नवरात्रि में यहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोज दर्शनों के लिए आते हैं.

रिपोर्टर – आशीष गुप्ता
लोकेशन – हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *