संभल:-स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

1 min read

ब्रेकिंग….संभल

स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन.

संभल – बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहजोई में करवा चौथ के अवसर पर गृह विज्ञान विभाग के तत्वाधान में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने कलात्मक रूप से मेहंदी की विभिन्न डिज़ाईनों को हाथों पर उकेरकर अपनी प्रतिभा का कुशल प्रदर्शन किया.

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने अर्शिफा को प्रथम, चेष्टा को द्वितीय, नरगिस को तृतीय एवं चारुल को चतुर्थ स्थान पर घोषित किया.

निर्याणक मंडल में डॉ. गीता वार्ष्णेय, पूजा शर्मा, पारुल यादव एवं पूनम रोरा रही.

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मेहंदी भारतीय संस्कृति और कला से जुडी हुई है.

भारतीय संस्कृति को याद रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है.

निर्याणक मंडल एवं गृह विज्ञान विभाग द्वारा प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को उपहार और प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन और सम्मान किया गया.

गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता सलोनी रस्तोगी और प्रीति शर्मा के कुशल निर्देशन में मेहंदी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *